पटना: राज्य कर्मचारी चयन आयोग मैट्रिक स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द ही महापरीक्षा का आयोजन करेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मैट्रिक स्तर के चार पदों पर बहाली के लिए सात हजार पदों को चिह्न्ति किया गया है. इन पदों पर बहाली के लिए अक्तूबर में विज्ञापन निकाला जायेगा. आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग से अधियाचना मांगी है.
विभाग की अनुमति मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में अधियाचना आयोग को भेज दी जायेगी. इस परीक्षा में 25 लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है. मैट्रिक स्तर की परीक्षा के कुछ दिनों बाद इंटर स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए भी परीक्षा होगी.
इसके रिक्त पदों का आकलन जल्द किया जायेगा. लक्ष्य है कि वर्ष 2014 तक मैट्रिक व इंटर दोनों स्तर के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये. इतनी बड़ी परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य सरकार आयोग को सुदृढ़ करने जा रही है. इसके लिए आयोग में 37 और पदों को सृजित करने पर प्रशासी पद वर्ग समिति ने सहमति दे दी है.