पटना: फुलवारीशरीफ स्थित पटना एम्स में जल्द ही बायोकेमेस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी, हेमेटोलॉजी और रेडियोलॉजी की सुविधा शुरू कर ओपीडी को सुदृढ़ बनाने की तैयारी है.
इसके अलावा साल के अंत तक तीन ऑपरेशन थियेटर व 172 बेडों के साथ मरीजों को भरती करने की सुविधा भी शुरू हो जायेगी. बुधवार को एम्स के दूसरे स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में संस्थान के निदेशक प्रो गिरीश कुमार सिंह ने ये बातें कहीं.
उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो समरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार में एम्स के अस्तित्व में आने के बाद राज्य के लोगों को निश्चित तौर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी. फिलहाल शिक्षा और रोजगार ही नहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ी संख्या में लोगों को राज्य से बाहर जाना पड़ता है.
इस मौके पर एमबीबीएस-2012 बैच के बेहतर अंक लानेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सबसे अधिक अंक लानेवाले सावन पांडेय को अलग से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा अदिति प्रकाश, आशुतोष, यशी को भी पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ माला मेहता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ उमेश भदानी ने किया. मौके पर संस्थान के उप निदेशक अनिल किशोर यादव, डीन प्रो पीएन सिंह समेत कई फैकल्टी व छात्र उपस्थित थे. समारोह के दौरान छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.