मसौढ़ी: धनरूआ थानांतर्गत वीर के पास सड़क किनारे से बुधवार की सुबह पुलिस ने तीस वर्षीय युवक का शव बरामद किया. बाद में उसकी पहचान गोपालपुर थानांतर्गत उदयिनी गांव के अमोद कुमार के रूप में हुई.
ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह वीर के पास सड़क से थोड़ी दूर पर शव देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक अमोद कुमार गोपालपुर थाना के उदयिनी गांव का रहनेवाला था. शव के पास से बरामद हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक भी मृतक की थी.
पुलिस के मुताबिक अमोद की हत्या गांव के उसके दोस्त संजय यादव ने बीते मंगलवार की रात अन्यत्र कर शव वीर के पास फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक घटना का कारण पैसा का लेन-देन व संजय यादव की पत्नी के साथ मृतक का अवैध संबंध होना था. बताया जाता है कि संजय यादव गांव के ही एक ग्रामीण का स्कॉर्पियो चलाता है. संजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दिन भर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला.