22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बिकने से बची पटना की बेटी

– पड़ोस की आंटी ले गयी थी रेड लाइट एरिया – मौके से आंटी समेत तीन दलाल फरार पटना/मुजफ्फरपुर : पटना की एक 18 वर्षीया बेटी रविवार की सुबह बिकने से बच गयी. उसे पड़ोस की एक आंटी ने मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया में बेचने का प्रयास किया था. लेकिन, मौके पर पुलिस ने […]

– पड़ोस की आंटी ले गयी थी रेड लाइट एरिया

– मौके से आंटी समेत तीन दलाल फरार

पटना/मुजफ्फरपुर : पटना की एक 18 वर्षीया बेटी रविवार की सुबह बिकने से बच गयी. उसे पड़ोस की एक आंटी ने मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया में बेचने का प्रयास किया था. लेकिन, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर उसे बरामद कर लिया. हालांकि, आंटी और तीन दलाल पुलिस को चकमा देकर भाग गये.

पुलिस चारों की तलाश कर रही है.

युवती गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद इलाके की रहनेवाली है. कुल महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. लेकिन, पति शराबी निकला और वह उसकी रोज पिटाई करता था. इसी कारण वह इन दिनों अपने मायके में रह रही थी. आंटी उसे काम दिलाने का झांसा देकर ले गयी थी. उसके मातापिता सिलाई का काम करते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह मुजफ्फरपुर के नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक युवती को शुक्ला रोड में बेचने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद को तुरंत छापेमारी करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने दारोगा अजय कुमार के साथ छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया.

हालांकि, इससे पहले बेचनेवाले बिचौलिये फरार हो गये. नगर थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती को पड़ोस की रहनेवाली लक्ष्मी आंटी उसे पटना में ही किसी घर में खाना बनाने के नाम पर दो सितंबर को घर से बुला कर ले गयी थी, लेकिन घर से ले जाने के बाद उसने किसी गुप्त स्थान पर उसे रख दिया. उसे नहीं मालूम कि वह जगह कहां पर है.

तीन युवक उस घर में रहते थे. उसके साथ जबरदस्ती का भी प्रयास किया गया. रविवार की सुबह लक्ष्मी उन्हीं तीन युवकों के साथ मिल कर उसे मुजफ्फरपुर लेकर गयी. ऑटो से उसे शुक्ला रोड ले जाकर बेचने का सौदा किया गया, इसी बीच पुलिस पहुंच गयी. नगर डीएसपी ने बताया कि बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. लक्ष्मी की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. युवती को महिला हेल्पलाइन के हवाले किया गया है. सोमवार को उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा.

नर्तकी ने दी वार्ड पार्षद को जानकारी

बताया जाता है कि सुबहसुबह परदा लगे ऑटो में एक युवती को बैठा कर तीन युवक एक महिला शुक्ला रोड पहुंचे थे. शुक्ला रोड में आते ही तीन युवकों ने एक नर्तकी के यहां पहुंच कर उसका सौदा करने का प्रयास किया. युवकों ने मोबाइल में खींचे उसका फोटो नर्तकी को दिखाया, पर नर्तकी ने युवती को लेकर आने को कहा.

इसी बीच वार्ड पार्षद रानी बेगम को नर्तकी ने सूचना दी. स्थानीय युवक पाले खान ने बताया कि मुहल्लेवालों की सक्रियता से ही युवती बच पायी.

दहेज के लिए पति ने छोड़ा

युवती को पुलिस को बताया कि मई में उसकी शादी हुई थी. पर, दहेज के लिए उससे मारपीट की जाती थी. अगस्त में पति ने मारपीट कर उसे मायके में छोड़ दिया. आंटी ने काम दिलाने का झांसा दिया था.

उसे नहीं पता था कि वह मुजफ्फरपुर बेचने के लिए लायी है. पटना से बस में बैठने के बाद अच्छे घर में काम दिलाने की बात कही गयी थी. मुजफ्फरपुर आने पर परदा लगा ऑटो में बैठा कर ले गयी थी. उसने बताया कि पटना में भी उसे परदा लगे ऑटो से ही घुमाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें