खाजेकलां के नाथ कोल्ड स्टोरेज में बुधवार की रात अमोनियम गैस के रिसाव से बीमार बलवीर मंडल ने जान जोखिम में डाल कर सैकड़ों लोगों की जान बचायी. पूरी घटना बलवीर की जुबानी.
पटना सिटी: रात करीब 9:45 बजे थे. मैं बारिश को देखते हुए तिरपाल डालने गया था, तभी सेक्शन मीटर की तरफ तेज आवाज हुई. फिर गैस का रिसाव शुरू हो गया. उस समय कोल्ड स्टोरेज में सात-आठ कर्मचारी और थे. सभी बाहर की ओर
भागने लगे. मुङो लगा कि अगर गैस का रिसाव तेजी से बाहर की ओर होने लगा, तो बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है. ऐसे में मैंने कोल्ड स्टोरेज व दूसरे लोगों की जान बचाने की नीयत से आगे बढ़ा. रिसाव को बोरे से बंद करने का प्रयास किया. एक हद तक मुङो सफलता मिली. हालांकि, इसी दौरान मैं गिर पड़ा. फिर होश आया, तो अस्पताल में था. अब भी गैस का असर है. डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. लेकिन, मुङो इस बात का संतोष है कि मैंने सैकड़ों लोगों की जान बचायी.