22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलर्ट: पटना में डेंगू का डंक

पटना: राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य भ र में डेंगू पीड़ितों की संख्या 339 पहुंच गयी है. राजधानी में इसके 84 केस अब तक पकड़ में आये हैं. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने इन मरीजों में 30 में डेंगू होने की पुष्टि की है. जबकि 54 मरीजों में किट से […]

पटना: राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य भ र में डेंगू पीड़ितों की संख्या 339 पहुंच गयी है. राजधानी में इसके 84 केस अब तक पकड़ में आये हैं. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने इन मरीजों में 30 में डेंगू होने की पुष्टि की है. जबकि 54 मरीजों में किट से जांच में डेंगू मिला है. एलाइजा के बाद ही इसकी पुष्टि होगी.

कंकड़बाग व भूतनाथ रोड के अधिक मरीज : पटना में डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप कंकड़बाग, भूतनाथ रोड में है. कुल 84 केसों में 28 डेंगू के मरीज इन्हीं क्षेत्रों के रहनेवाले हैं. इसके बाद सबसे अधिक संख्या एनटीपीसी, बाढ़ के मरीजों की हैं. यहां अब तक 17 डेंगू के मरीजों की शिनाख्त हुई है.

हर दिन टेक्निशियन जायेंगे प्राइवेट अस्पताल : सिविल सजर्न ने अलग से टेक्निशियन को तैनात किया है. शुक्रवार से हर दिन यह टेक्निशियन प्राइवेट अस्पतालों में जाकर ब्लड सैंपल लेगा और इसे पीएमसीएच में जांच के लिए देगा.

डेंगू के मच्छर : इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं. ये मच्छर दिन में और खासकर सुबह काटते हैं. डेंगू बरसात के मौसम और उसके तुरंत बाद जुलाई से अक्तूबर में सबसे ज्यादा फैलता है.

एडीज इजिप्टी मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पता
डॉ जगदीश सिंह, उप निदेशक, मलेरिया ने बताया कि राज्य में इस वर्ष डेंगू बुखार का पहला मरीज कोचस का रहनेवाला जीतेंद्र था. उसकी मौत हो गयी. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर भभुआ व कोचस भेजी गयी. साथ ही सभी जिलों में नियमित रूप से मेलाथियॉन के छिड़काव का निर्देश सिविल सर्जनों को दिया गया है. इस मद की राशि जून में ही जिलों को भेज दी गयी है. मुख्यत: छह जिलों में डेंगू मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. इनमें कैमूर, पटना, गया, नालंदा, औरंगाबाद व नवादा शामिल हैं. पीएमसीएच, एसकेएमसीएच,मुजफ्फरपुर, डीएमसीएच, लहेरियासराय व अनुग्रह मेडिकल कॉलेज, गया में डेंगू वार्ड स्थापित किये गये हैं. अलग से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मरीजों को मेडिकल कॉलेजों में रेफर करने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. अब डेंगू मरीजों की छिटपुट संख्या मिल रही है. दिल्ली या अन्य शहरों से आनेवाले मरीज ही अधिक हैं.

– हर जिले को एक लाख पांच हजार रुपये
डेंगू नियंत्रण के लिए हर जिले को एक लाख पांच हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. डेंगू की मॉनीटरिंग के लिए सभी जिलों को 20 हजार रुपये प्रति दिये गये हैं. इसके अलावा डेंगू पर नियंत्रण के लिए प्रति जिला 10 हजार रुपये, मरीजों के प्रबंधन के लिए 25 हजार रुपये, मेलाथियान छिड़काव के लिए 25 हजार रुपये और प्रशिक्षण व प्रचार-प्रसार के लिए प्रति जिला 25 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. सभी सिविल सर्जनों को रैपिड रेस्पांस टीम बनाने के लिए निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें