पटना: बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है. जनादेश के साथ विश्वासघात का खामियाजा जदयू को लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा. ये बातें भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने पार्टी मुख्यालय में विधायकों, विधान पार्षदों और प्रदेश व जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहीं.
बैठक में 27 अक्तूबर को गांधी मैदान में होनेवाली हुंकार रैली को ऐतिहासिक बनाने पर छह घंटे तक मंथन चला. मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेसनीत केंद्र सरकार से जनता आजिज आ चुकी है. वह विकल्प के रूप में नरेंद्र मोदी को चाहती है. बिहार भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस को लेकर देश भर में घृणा का माहौल है.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ सन् 74 जैसा माहौल है. 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र भाई मोदी हुंकार भरेंगे, जिससे पूरे देश में परिवर्तन की लहर चलेगी. नंदकिशोर यादव ने कहा नरेंद्र मोदी किसी वर्ग की नहीं, बल्कि नौजवान, प्रौढ़, महिला व युवा तुर्क की मांग हैं. सभी उन्हें पीएम की कुरसी पर देखना चाहते हैं. बैठक को अश्विनी चौबे, अरुण सिन्हा, गंगा प्रसाद, विनय सिंह, नित्यानंद राय, लालबाबू प्रसाद, चितरंजन कुमार, नितिन नवीन, प्रेमरंजन पटेल, विजय सिन्हा, अफजर शमसी आदि ने भी संबोधित किया.