पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग में नाबालिग 14 वर्षीया लड़की के साथ पड़ोस में रहनेवाले लड़के द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस घटना के संबंध में कुछ बताने को तैयार नहीं है.
जानकारी के अनुसार फल बेचनेवाली महिला जलकद्दर बाग में किराये के मकान में रहती है. पड़ोस में प्रमोद प्रसाद भी किराये के मकान में रहते हैं. प्रमोद के बेटे सन्नी (20 वर्ष) पर ही महिला की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप है. बताया जाता है कि लड़की की मां को बुधवार फल बेच कर घर लौटने में देरी हो गयी.
इस बीच मौका पाकर सन्नी घर में घुस गया व नाबालिग लड़की को अपने हवस का शिकार बनाया. सन्नी मालसलामी थाना क्षेत्र स्थित जूता के कारखाने में काम करता है. गुरुवार की सुबह घटना प्रकाश में आने के बाद पीड़िता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पतला भेजा है. जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपित के पिता प्रमोद से भी पूछताछ कर रही है ताकि फरार सन्नी का पता चल सके.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद भी पूरी तरह से मामला स्पष्ट होगा. कुछ लोगों का कहना है सन्नी पूर्व से भी लड़की के घर में आता-जाता था. बुधवार की रात वह घर में किसी को खोजने के बहाने घुसा था. इसके बाद घटना को अंजाम देकर निकल गया. स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश कायम है.