पटना: साथ में काम करनेवाले युवक ने अपने ही दोस्त का आपत्तिजनक एमएमएस बना डाला. इसके बाद वह महिला सहकर्मी को ईल वीडियो व कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा.
युवक महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. बात जब काफी बढ़ गयी, तो अंत में युवती ने हेल्पलाइन की शरण ली और इसकी शिकायत हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला कुमारी से की. इंटरनेट संबंधित निजी कंपनी में नेहा (परिवर्तित नाम) प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. वह मूल रूप से बेगूसराय की रहनेवाली है. बोरिंग रोड स्थित हॉस्टल में रह कर जॉब कर रही है. जहां काम करने के दौरान सहकर्मी रोहित से दोस्ती हुई. जिसका उसने गलत फायदा उठाया.
साथ में करते थे काम
नेहा ने बताया कि रोहित कुणाल हम दोनों ऑफिस में साथ काम करते थे. लेकिन कुछ कारण से रोहित को नौकरी से निकाल दिया गया. हम दोनों के बीच दोस्ती थी. नौकरी छोड़ देने के बाद भी फोन व इ-मेल के जरिये बात होती थी. उसकी नौकरी जाने के बाद भी मैं उसे काम दिलाने में मदद करती थी. ऑफिस के हेड से नेहा के अच्छे संबंध थे. जिससे रोहित को चिढ़ होती थी. बॉस द्वारा नौकरी से निकाले जाने का बदला लेने की सोच, उसने निशाना बनाया. रोहित ने नेहा को गुडफेथ में लेकर कुछ ईल वीडियो व कॉल टेप कर बॉस को उसके मेल पर भेज दिया. साथ ही अन्य वीडियो क्लिप को भी उसके घर भेजने की धमकी देने लगा.