22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजयात्रियों को ले जाने गया नहीं आया विमान

पटना/बोधगया: आजमीन-ए-हज का दूसरा जत्था सोमवार की सुबह पांच बजे राज्य हज कमेटी भवन से गया के लिए रवाना हुआ. उनके लिए गया से दो उड़ानें थीं. दोपहर 1:30 बजे पहली फ्लाइट से 129 हजयात्री रवाना हुए, लेकिन दोपहर 3:45 बजे जानेवाला विमान नहीं आया. इससे 129 हजयात्रियों को बोधगया के होटलों में ठहराया गया […]

पटना/बोधगया: आजमीन-ए-हज का दूसरा जत्था सोमवार की सुबह पांच बजे राज्य हज कमेटी भवन से गया के लिए रवाना हुआ. उनके लिए गया से दो उड़ानें थीं. दोपहर 1:30 बजे पहली फ्लाइट से 129 हजयात्री रवाना हुए, लेकिन दोपहर 3:45 बजे जानेवाला विमान नहीं आया. इससे 129 हजयात्रियों को बोधगया के होटलों में ठहराया गया है. हजयात्र के नोडल पदाधिकारी नौशाद अहमद ने बताया कि उन्हें मंगलवार को अतिरिक्त विमान से भेजा जायेगा.

17 सितंबर को तीसरा जत्था : 17 सितंबर की रात 10 बजे पांच बसों से आजमीन-ए-हज का तीसरा जत्था गया के लिए रवाना होगा. इनके खाने-पीने की व्यवस्था एयरपोर्ट पर ही की गयी है. 18 सितंबर की सुबह पहली फ्लाइट साढ़े नौ बजे है, जिससे 127 हजयात्री रवाना होंगे.

दूसरी फ्लाइट 11:30 बजे है, जिससे 128 यात्री जायेंगे. हाजियों के रहने के लिए बड़ा पंडाल, मेडिकल कैंप, स्नान घर, नवाजखाना, मधुखाना आदि की व्यवस्था की गयी है. इसकी जानकारी बिहार राज्य हज कमेटी के जनसंपर्क अधिकारी मो नवाब ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें