पटना: छत पर खेल रही इशरत परवीन व मुस्कान परवीन को क्या पता था कि उसके सिर के ऊपर से जानेवाला बिजली का तार उसके लिए अभिशाप बन जायेगा. पटना सिटी की रहनेवाली दोनों मौसेरी बहनें छत पर खेल रही थीं. दोनों 11 केवीए के तार की चपेट में आ गयीं. मुस्कान का दायां पैर व हाथ कट चुका है, तो इशरत का बायां पैर कटने के कगार पर है. अपने पिता के साथ दोनों जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फरियाद करने पहुंची थीं.
उनके पिता मो शमीम व मो सजीम ने कहा कि कई बार बिजली का तार हटाने का आवेदन दिया, कार्रवाई नहीं हुई. रिक्शा चला कर घर-परिवार का भरण पोषण करनेवाले शमीम व सजीम की फरियाद पर सीएम ने ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी संदीप पौंड्रिक को मुआवजे व इलाज कराने की व्यवस्था का आदेश दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव ने बुधवार को फरियादियों को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया.
नहीं दिया जा रहा पैसा
समस्तीपुर के वारिसनगर से आये संजय कुमार सिंह ने कहा कि 2006-07 में मनरेगा से सड़क में मिट्टी भराई का काम हुआ. कुछ विवाद होने पर सड़क निर्माण रुक गया. अब तक पैसा नहीं दिया जा रहा है. फरियादी को समस्तीपुर के डीडीसी से मिलने को कहा गया. बक्सर के मनोहरपुर से आये रामाशंकर उपाध्याय ने कहा कि एमएमजीएसवाइ के तहत सड़क का निर्माण हो रहा है. 1300 फुट सड़क बन गयी. दो सौ फुट अतिक्रमण के कारण नहीं बन रही है. डीएम ने अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया है, पर अंचलाधिकारी आनाकानी कर रहे हैं.
मधुबनी के जयनगर से आये कृष्णवीर नारायण घोष ने कहा कि बगल के गांव में बिजली जल रही है. जनता दरबार में 430 फरियादी आये. मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री वृशिण पटेल, योजना एवं विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, आपदा मंत्री रेणु कुशवाहा, भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह, लघु जल संसाधन मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा सहित 21 विभागों के सचिव/प्रधान सचिव मौजूद थे.