हाजीपुर-पटना : बिहार के वैशाली जिले के मुहम्मदपुर गांव से पुलिस ने लालगंज थाना अंतर्गत रेपुरा गांव स्थित नानकशाही गुरुद्वारे से पिछले वर्ष फरवरी महीने में चुराए गए तीन सौ साल पुराने दो गुरुग्रंथ साहब को बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने आज बताया कि रेपुरा गांव स्थित नानकशाही गुरुद्वारा से पिछले वर्ष फरवरी महीने में चुराए गए इन दोनों गुरुग्रंथ साहब को वैशाली थाने के मुहम्मदपुर गांव स्थित एक सुनसान रेल शेड में पड़े एक लोहे के बक्से में छिपाकर रखा गया था.
तख्त हरमिंदर साहब प्रबंधन समिति के वरीय उपाध्यक्ष आर एस जीत ने बताया कि चोरी हो गए तीन सौ साल पुराने इन गुरुग्रंथ साहब की बरामदगी से सिख समुदाय में खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि इन पवित्र गंथों की बरामदगी की सूचना मिलने पर पटना सिटी स्थित तख्त हरमिंदर साहब प्रबंधन समिति के अधीक्षक दलजीत सिंह, कर्मचारी लक्ष्मण सिंह एवं सुरजीत सिंह सोनू और ग्रंथी कमल सिंह वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर गए थे.
जीत ने बताया कि पुलिस ने इन ग्रंथों को तख्त हरमिंदर साहब प्रबंधन समिति के इन प्रतिनिधियों को सौंप दिया जिसे वे पुलिस सुरक्षा के बीच तख्त हरमिंदर साहब ले आए हैं और उन्हें जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह को सौंप दिया है.