पटना सिटी. दीदारगंज थाना अंतर्गत दिलदहला देनेवाली घाटना सामने आयी है. चोरी का इल्जाम लगा कर लड़के को पहले तो लोगों ने मारापीटा, इसके बाद भी मन नहीं भरा तो उसके पूरे शरीर को छोलनी से दाग दिया. रंजीत (16 वर्ष)को इलाज के लिए एनएमसीएच में भरती कराया गया है.
दरअसल, शुक्रवार को बाढ़ के अथमलगोला का रहनेवाला रंजीत दीदारगंज के बंका घाट स्टेशन पर उतरा. वहां से उसे शादी समारेाह में भाग लेने के लिए राघोपुर दियारा जाना था,लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण वह बंका घाट स्टेशन के पास गुलमइया गांव के समीप शादी समारोह में पहुंच गया. वहां अनजान लड़के को खाना खाते देख लोगों ने उस पर चोरी का इल्जाम लगा कर जम कर पिटाई की और फिर गरम छोलनी से दाग दिया. इसके बाद उसे रेलवे लाइन के समीप छोड़ दिया. रंजीत के पिता उमेश राय ने बताया कि गंभीर रूप घायल मेरे बेटे को जीआरपी के जवानों ने एनएमसीएच में भरती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. दीदारगंज थाना के इंस्पेक्टर मुखलाल पासवान ने बताया कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में तो आया है, लेकिन चूंकि मामला जीआरपी थाना का है.
ट््ररकचालक व खलासी की पिटाई : मौजीपुर के पास कुछ लोगों ने मामूली बात पर ट्रकचालक व खलासी की जम कर पिटाई कर दी. मकई लदे ट्रक से बैजनाथ राय की बाइक में मामूली खरोंच आ गया था. इसी बात से गुस्साये बैजनाथ राय ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर दोनों की पिटाई कर दी.