पटना: मगध महिला कॉलेज में अब छात्राएं टी शर्ट, स्लीवलेस और टॉप पहन कर नहीं जा सकेंगी. कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से पहले आइडी कार्ड लटकाना भी जरूरी होगा. यह चेक करने के लिए सुबह आठ बजे से ही कॉलेज गेट पर निरीक्षकों की टीम मौजूद रहेगी. टीम में सात लोग शामिल हैं. यह टीम मेन गेट, स्कूटी स्टैंड, कैंटीन व कैंपस के अंदर रहेगी. इस घोषणा पर प्राचार्या की मुहर लग गयी है. कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी सूचना चिपका दी गयी है. शनिवार को कॉलेज के कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में जीएस नीलिमा, एजीएस प्रिंयका, कोषाध्यक्ष शाजिया मेहर सहित अन्य 50 सदस्य मौजूद थीं.
कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं द्वारा कैंपस में मोबाइल के प्रयोग को ले कर भी सख्ती बरतने का फैसला किया है. छात्र संघ की सचिव अनुप्रिया ने कहा कि छात्राओं को अगर जरूरी बातें करनी है या उनके परिवारवालों को सूचना पहुंचानी है, तो वह स्पोर्ट्स ग्राउंड व कैफे के समीप जा कर बात कर सकती हैं.
जीएस नीलिमा ने बताया कि ड्रेस संबंधी नियम सोमवार से लागू हो जायेंगे. इसका पालन नहीं करनेवालों को घर का रास्ता दिखा दिया जायेगा.
नहीं है तालिबानी व्यवहार : राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो शशि शर्मा ने बताया कि टी शर्ट व स्लीवलेस पहनने पर रोक लगाने का मकसद यह कतई नहीं है कि हम तालिबानी व्यवहार करें, बल्कि कॉलेज का एक डीसेंट ड्रेस होना चाहिए. साथ ही यूनिफार्मिटी भी.