पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे हताशा में ऐसा बोल रहे हैं.
नीतीश खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें घास नहीं डाली, जिससे वे डिप्रेशन में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी दल नीतीश को पीएम प्रत्याशी के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं है. उनका दिल छोटा है. यदि बड़ा होता, तो वे अतिपिछड़ा परिवार में पैदा हुए मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने के भाजपा के फैसले का तहे दिल से स्वागत करते. उन्होंने कहा कि हम तो पहले ही दिन से जदयू से गंठबंधन के खिलाफ थे. नरेंद्र मोदी का भोज रद्द करने के प्रकरण पर भी उन्होंने गंठबंधन तोड़ लेने को कहा था.
खुद को सेकुलर बतानेवाले नीतीश ने मेरे चुनाव क्षेत्र भागलपुर में मात्र एक चुनावी सभा की थी. उनकी कोशिश थी कि मैं हार जाऊं. उधर, पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के लिए 2003 में गुजरात जाकर मोदी का गुणगान कर रहे थे. आज कांग्रेस की चाटुकारिता कर रहे हैं.