पटना: रिलायंस कंपनी ने पाइप बिछाने के क्रम में आलमगंज के पास ऑप्टिकल फाइबर केबुल काट दिया है, जिससे बीएसएनएल के करीब एक हजार टेलीफोन कनेक्शनों की सेवा बाधित हो गयी है.
इसका असर विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम करनेवाले लीज लाइन की सेवा पर भी पड़ा है. तीन दिन पहले ही राजेंद्रनगर इलाके में केबुल बिछाने के दौरान रिलायंस कंपनी ने बीएसएनएल का केबुल काट दिया था, जिससे आठ हजार फोन बंद हो गये थे. अभी उन इलाकों में काम पूरा भी नहीं हो पाया कि नया मामला सामने आ गया.
जनसंपर्क अधिकारी बीना मिश्र ने बताया कि उस क्षेत्र के उपभोक्ता केवल एक्सचेंज क्षेत्र में ही आपस में बात कर पा रहे हैं. केबुल कटने से आलमगंज, गुलजारबाग, पटना सिटी के कई इलाकों में टेलीफोन सेवा बाधित हुई है. इस संदर्भ में संबंधित क्षेत्र के उपमंडल अभियंता ट्रांसमिशन द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. विभाग ऑप्टिकल फाइबर केबुल को जोड़ने का प्रयास कर रहा है. इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा.