23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम को जान से मारने की धमकी भरा पोस्टर चिपकानेवाला गिरफ्तार

पटना: मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भरा पोस्टर राजधानी के कई स्थानों पर चिपकानेवाले सिरफिरे को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपित भीम सेन मिश्र मनेर के छितनावां गांव का रहनेवाला है. उसने पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर, जदयू कार्यालय, एक दैनिक अखबार के दफ्तर के बाहर व पटना सिटी […]

पटना: मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भरा पोस्टर राजधानी के कई स्थानों पर चिपकानेवाले सिरफिरे को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपित भीम सेन मिश्र मनेर के छितनावां गांव का रहनेवाला है. उसने पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर, जदयू कार्यालय, एक दैनिक अखबार के दफ्तर के बाहर व पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे में पोस्टर चिपकाया था.

आनन-फानन में पुलिस ने सभी जगहों से पोस्टर जब्त कर लिया. एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक भीम मानसिक रूप से बीमार है. वह पहले भी कई बार मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर जा चुका है. पुलिस उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए डॉक्टरों से जांच करवा रही है.

हाथ से लिखा है पोस्टर : यह पोस्टर हाथ से लिखा था. इसमें उसने कहा था कि 16 सितंबर को जनता दरबार में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौत की सजा देने जा रहा हूं. मैं जो करता हूं, सभी को बता कर करना पसंद करता हूं. अगर किसी में दम है, तो रोक कर दिखाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें