27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली गैंगरेपः हाइकोर्ट में अपील करेंगे अक्षय के पिता

औरंगाबाद (बिहार): दिल्ली में पिछले वर्ष 16 दिसंबर को 23 वर्षीय एक छात्र के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में दोषी ठहराये गए चार अभियुक्तों में से एक के पिता ने आज यहां कहा कि वह उपरी अदालत में अपील करने की संभावना तलाशेंगे. अभियुक्तों में से एक अक्षय ठाकुर के पिता […]

औरंगाबाद (बिहार): दिल्ली में पिछले वर्ष 16 दिसंबर को 23 वर्षीय एक छात्र के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में दोषी ठहराये गए चार अभियुक्तों में से एक के पिता ने आज यहां कहा कि वह उपरी अदालत में अपील करने की संभावना तलाशेंगे. अभियुक्तों में से एक अक्षय ठाकुर के पिता सरयू सिंह ने पटना से करीब 225 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिले के लखनकर्मा गांव में संवाददाताओं से कहा कि मौत की सजा ‘‘अविश्वसनीय’’ प्रतीत होती है.

सीमांत किसान सरयू सिंह ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ उपरी अदालत में अपील करने के विकल्प की संभावना तलाश करेंगे.अभियुक्त का दो वर्षीय पुत्र अपनी मां की गोद में बैठा था. लखनकर्मा स्थित अपने कच्चे घर में अक्षय के परिवार के सदस्यों की आंखें टीवी सेट पर लगी हुयी थी। दिल्ली की एक अदालत द्वारा दोपहर ढाई बजे खबर सुनाने के बाद अक्षय की मां मालती देवी और पत्नी पुनिता देवी बेहोश हो गयीं। अक्षय की पत्नी ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए हाल ही में तीज का व्रत किया था. अभियुक्त के दो भाई अभय कुमार और विनय कुमार गुड़गांव में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने जेल में अक्षय से भेंट की थी और बाद में दोनों घर आ गए थे.

अदालत के फैसला सुनाने के बाद सरयू सिंह और घर के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था। फैसला आने के बाद परिवार ने घर का दरवाजा बंद कर लिया वहीं कुछ ग्रामीणों ने पिता को सांत्वना देने का प्रयास किया. रामनगर पंचायत के मुखिया राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह खबर दुखद है. लाहनकर्मा गांव इसी पंचायत के तहत आता है. चौधरी ने कहा कि अक्षय ठाकुर के परिवार के लिए ग्रामीणों में अफसोस है लेकिन किए की सजा तो भुगतनी ही होगी. अक्षय ठाकुर के बचपन के मित्र और पड़ोसी संतोष मिश्र ने कहा कि वह जब गांव में था तो काफी सरल व्यक्ति था लेकिन ऐसा लगता है कि दिल्ली जैसे बड़े शहर के माहौल ने उसे बहका दिया और उसे वहशी बना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें