कैथोलिक चर्च में पोर्टिको छत की हुई थी ढलाई, घटना के बाद ठेकेदार फरार
पटना : अशोक राजपथ स्थित कैथोलिक चर्च में निर्माणाधीन पोर्टिको की छत बुधवार की शाम साढ़े छह बजे गिर गयी.छत के मलबे में तीन मजदूर दब गये, जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं एक की मौत मौके पर हो गयी. घायल मजदूर लाल हेम्ब्रम (42) व शिबू हंसदा (22) दुमका के रहनेवाले हैं. दोनों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया गया है. मृत मजदूर की पहचान नहीं हो पायी है.
कार्य कर रहे दो मजदूर योगेश्वर व साहब बाल–बाल बच गये. दोनों ने छत से कूद कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद ठेकेदार फरार हो गया. मौके पर अफरा–तफरी मच गयी.
टाउन एएसपी मनोज तिवारी, पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी व जिला नियंत्रण कक्ष के सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर भी मौके पर पहुंचे. जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाया गया. चर्च के रिमॉडलिंग का काम अप्रैल से चल रहा है.
फादर ने पहुंचाया अस्पताल
चर्च के प्रभारी फादर जेरॉन डुंगडुंग घायल मजदूरों को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये. घायल मजदूर लाल हेम्ब्रम ने बताया कि वह करीब सप्ताह भर पहले ही चर्च में काम करने के लिए आया था. कैथोलिक चर्च में रहनेवाले फादर पिटर (लेक्चरर,चाणक्य लॉ कॉलेज) ने बताया कि चर्च की रिमॉडलिंग का काम अप्रैल से चल रहा है. रि मॉडलिंग का काम हजारीबाग के मॉडर्न बिल्डर के ठेकेदार मो. सबीर कर रहे हैं.
चर्च के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर पोर्टिको की छत का निर्माण कराया जा रहा था. बुधवार को चर्च के मुख्य दरवाजे के पूरब की ओर पोर्टिको की छत की ढलाई हुई थी. ढलाई के बाद शाम साढ़े चार बजे एक मिस्त्री व चार मजदूर सीमेंट से छत की पुताई कर रहे थे. तभी छत गिर गयी.
डेढ़ सौ साल पुराना है चर्च
पीरबहोर थाने से सटे अशोक राज पर स्थित कैथोलिक चर्च करीब डेढ़ सौ साल पुराना है. इस खूबसूरत चर्च के मुख्य दरवाजे के बाहर ही मदर मैरी की मूर्ति लगी हुई है. चर्च में आर्क बिशप का निवास स्थान भी है.