पटना : अपनी मांगों को लेकर पिछले छह सितंबर से सामूहिक अवकाश पर चले गए सैप (स्पेशल आक्जिलरी पुलिस) जवानों के वेतन में बिहार सरकार ने तीन हजार रुपये की बढोतरी और उनकी वार्षिक छुट्टी को 20 दिनों से बढाकर 40 करने का निर्णय लिया है.
गृह विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि सैप बल के सभी स्तरों पर मासिक मानदेय में तीन हजार रुपये की वृद्धि की जाएगी और उन्हें वर्दी भत्ता बिहार पुलिस के समान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सैप बल के वार्षिक अवकाश की अनुमान्यता 20 दिन से बढाकर 40 दिन की जाएगी.
सुबहानी ने कहा कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक महीने में एक दिन बैठक का आयोजन कर सैप बल की समस्याओं एवं कठिनाईयों का भी निराकरण करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सैप का गठन राज्य पुलिस की सहायता के लिए किया गया है एवं इस बल द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है. सैप जवानों के प्रतिनिधि हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार की इस घोषणा के आलोक में सैप जवानों ने सामूहिक अवकाश पर रहने और अपना हथियार वापस लौटाने के निर्णय को वापस ले लिया है.