22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनु-जनजाति की महिलाओं का विशेष पुलिस बटालियन

पटना : राज्य में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं का विशेष पुलिस बटालियन का गठन होगा. पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार की अनुमति के लिए इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा है. डीजीपी अभयानंद ने बताया कि इसके पहले राज्य में स्वतंत्र रूप से महिला बटालियन का बिहार सैन्य पुलिस के तहत गठन किया जा चुका है. राज्य […]

पटना : राज्य में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं का विशेष पुलिस बटालियन का गठन होगा. पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार की अनुमति के लिए इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा है. डीजीपी अभयानंद ने बताया कि इसके पहले राज्य में स्वतंत्र रूप से महिला बटालियन का बिहार सैन्य पुलिस के तहत गठन किया जा चुका है.

राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर वित्त विभाग विधि विभाग की स्वीकृति लेने के बाद कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.

बिहार पहला राज्य: पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जनजाति महिला बटालियन के गठन की मंजूरी के बाद 600 महिलाओं की नियुक्ति उसी समुदाय से की जायेगी. ऐसा करनेवाला बिहार पहला राज्य होगा. पुलिस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को मिलनेवाली छूट भी नियमानुसार दी जायेगी. उनके कद उम्र सीमा में यह छूट प्रभावी होगा.

महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति को लेकर निर्धारित शैक्षणिक शारीरिक योग्यता का आकलन पूर्व की तरह रहेगा. चयनित महिलाओं को गोरखा बटालियन बीएमपी-16 की तरह प्रशिक्षित किया जायेगा. इन्हें हथियार चलाने कॉम्बिंग ऑपरेशन में शामिल होने की ट्रेनिंग भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें