भागलपुर: गंगा का जलस्तर 24 घंटे में 40 सेंटीमीटर घटते ही सोमवार को यह खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर नीचे चला गया है.
फिलहाल जल स्तर बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है. जल संसाधन विभाग के इंजीनियर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम गंगा का जल स्तर 33.57 मीटर रिकॉर्ड किया गया.
सुबह के वक्त यह 33.75 मीटर व रविवार शाम को 33.97 मीटर पर था. पानी कमते ही बाढ़ की तबाही दिखने लगी है. कई सड़कें पूरी तरह बरबाद हो गयी हैं. सैकड़ों कच्चे मकान व फसल बरबाद हो गये. प्रभावित परिवार अभी भी अपने घर नहीं लौट पाये हैं. पशु चारे का जबरदस्त अभाव है. सडांध और बदबू से लोग परेशान हैं.