पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग जब तक मान नहीं ली जाती है तब तक इसके लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा.नालंदा जिला के इस्लामपुर में 7.24 करोड रुपये की लागत से बनाए जाने वाले एएनएम स्कूल की आधारशीला तथा नालंदा-इस्लामपुर पथ चौडीकरण कार्य का आज शुभारंभ करते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की अपनी मांग को एक बार फिर दोहराया और कहा कि जब तक उनकी यह मांग मान नहीं ली जाती है तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.
नीतीश ने कहा कि प्रदेश को राष्ट्रीय औसत के निकट पहुंचने के लिए विशेष राज्य का दर्जा चाहिये. ऐसे समय में उनकी विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो बिहार विकास की दौर में छलांग लगायेगा. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जा की मांग जारी रहेगी और जब तक हमारी मांगे मान नहीं ली जाती है तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने नए प्रखंड बनाए जाने की मांगों की ओर इशारा करते हुये कहा कि प्रखंड की मांग अनेक जगह से की जा रही है. सभी मांगों पर विचार करने के लिये मंत्रियों की एक समिति बना दी गयी है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम भी मांगों की समीक्षा कर रहा है और प्रखंड के गठन के लिये मापदण्ड तय किये जा रहे हैं. सारी प्रक्रियायें पूरी हो जाने के बाद एकमुश्त में प्रखंड के गठन का निर्णय लिया जायेगा.