पटना: पटना पुलिस की वेबसाइट पर अब आप अपनी शिकायत की जानकारी देने के साथ ही अपने क्षेत्र में हो रहे अपराध व अपराधी के संबंध में अपनी राय भी शेयर कर सकते हैं. ऑनलाइन शिकायत की यह व्यवस्था शुरू कर दी गयी है.
कैसे करेगा काम: वेबसाइट को खोलने पर पहले ही पेज पर उस बॉक्स को खोलते ही उसमें नाम, पता, क्राइम का विवरण, घटनास्थल, थाना, इ-मेल आइडी आदि का कॉलम खुल जायेगा. उन सारे कॉलम को भरने के बाद ‘ओके’ करना होगा. ऐसा करते ही तुरंत ही आपके दिये गये इ-मेल आइडी पर सूचना देने का यूनिक नंबर भेज दिया जायेगा. तुरंत ही उस सूचना को संबंधित थाना के इ-मेल आइडी पर भेज दिया जायेगा और कार्रवाई की रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर मांगी जायेगी. संबंधित थाना को अपनी रिपोर्ट भेजने का काफी कम समय दिया गया है.
इसलिए जानकारी मिलते ही वह मामले का सत्यापन करने का काम करेगा और सही पाया गया तो प्राथमिकी करने के साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई को पूरी कर उसकी रिपोर्ट एसएसपी कार्यालय को भेज देगा. संबंधित थाना द्वारा उस मामले में की गयी कार्रवाई को पटना पुलिस की वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा. जिसके कारण लोगों को आगे की कार्रवाई का ब्योरा घर बैठे ही हासिल हो जायेगा.