पटना : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बालेश्वर राम का बीती रात्रि लंबी बीमारी के बाद पटना के एक अस्पताल में निधन होगा. वह 87 वर्ष के थे. बालेश्वर राम के परिवार में किडनी रोग से ग्रसित पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियां छोड गए हैं.
Advertisement
पूर्व मंत्री बालेश्वर राम का निधन
पटना : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बालेश्वर राम का बीती रात्रि लंबी बीमारी के बाद पटना के एक अस्पताल में निधन होगा. वह 87 वर्ष के थे. बालेश्वर राम के परिवार में किडनी रोग से ग्रसित पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियां छोड गए हैं. दिवंगत बालेश्वर राम पहली बार वर्ष 1952 में बिहार के […]
दिवंगत बालेश्वर राम पहली बार वर्ष 1952 में बिहार के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे और वर्ष 1980 में वह रोसडा संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने पर केंद्र में राज्य मंत्री बने थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री बालेश्वर राम के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने घोषणा की कि बालेश्वर राम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.
मुख्यमंत्री ने आज दिवंगत कांग्रेस नेता के पटना स्थित आवास जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बालेश्वर राम प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से न केवल राजनीति बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी अपूरणीय क्षति हुई है.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घडी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, पार्टी के अन्य विधायक, विधान पार्षद और कई नेताओं ने बालेश्वर राम के आवास जाकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बालेश्वर राम के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पटना के गुलबी घाट ले जाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement