पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बुधवार को पीएचइडी के तीन अभियंताओं के यहां छापेमारी कर पांच करोड़ 81 लाख 77 हजार 738 रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की. तीनों अभियंताओं पर आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का मामला दर्ज किया गया है.
एडीजी (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि पीएचइडी के समस्तीपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह, बेगूसराय प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्राणवेश सिंह और छपरा प्रमंडल के कनीय अभियंता अरविंद कुमार के 11 ठिकानों पर इओयू ने छापेमारी की.
संजय कुमार सिंह के पास से 3.09 करोड, प्राणवेश सिंह के पास से 1.57 करोड़ व अरविंद कुमार के पास से 1.15 करोड़ की संपत्ति मिली है. इसके अलावा जमीन, मकान, बैंकों के कागजात जब्त किये गये हैं. अनुसंधान की कार्रवाई जारी है. पुनपुन प्रखंड के पोठही स्थित इ स्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड आइटीआइ में देर शाम तक छापेमारी चलती रही. इस दौरान टीम ने आइटीआइ कार्यालय की फाइलों को खंगाला. यह आइटीआइ कनीय अभियंता अरविंद कुमार के बेटे के नाम पर है.
इओयू की चार सदस्यीय टीम ने कार्यपाल अभियंता संजय कुमार सिंह के डेहरी के डालमियानगर स्थित घर व आरडी इंडेन गैस एजेंसी के दफ्तर को खंगाला. इस दौरान गाजियाबाद स्थित फ्लैट, जमीन के दस्तावेज, बैंकों की पासबुक व नकद बरामद किये गये. अभियंता के पिता अंबिका प्रसाद सिंह,आरडी इंडेन गैस एजेंसी की मालिकन रुचि सिंह समेत कई अन्य व्यक्तियों से पूछताछ कर संजय सिंह की अन्य संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल की गयी.