पटना: कमजोर हो चुके महात्मा गांधी सेतु पर ओवर लोडेड वाहन अब नहीं चलेंगे. पुल निगम द्वारा गांधी सेतु से टॉल टैक्स वसूली बंद कर दिये जाने के कारण उत्तरी और दक्षिणी छोरों पर चेक पोस्ट बंद हो गये, लिहाजा ओवर लोडेड वाहन धड़ल्ले से गांधी सेतु से गुजर रहे हैं. पथ निर्माण या पुल निर्माण निगम तो नहीं, अब परिवहन विभाग गांधी सेतु को ओवर लोडेड वाहनों से मुक्ति दिलायेगा. ओवर लोडेड वाहनों की जांच के लिए विभाग पुल के उत्तरी छोर पर चेक पोस्ट खोल रहा है. पथ निर्माण विभाग से चेक पोस्ट के लिए विभाग ने जमीन भी खरीद ली है. चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग 24 घंटों के लिए जांच अधिकारी और सुरक्षा बल भी तैनात करेगा.
एक सप्ताह में चेक पोस्ट होगा शुरू
एक सप्ताह में चेक पोस्ट काम करने लगेगा. गांधी सेतु की सेहत बिगड़ने को लेकर जो रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग को मिली है, उसकी वजह पुल का नियमित मेंटनेंस वर्क न कराये जाने के अलावा ओवर लोडेड वाहन चलना भी बताया गया है. गांधी सेतु की मरम्मत का काम चल रहा है. दो पायों के डैमेज कंट्रोल का काम फिलहाल लटका है.
पथ निर्माण विभाग ने भी परिवहन विभाग को गांधी सेतु पर ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने को लिखा था. अब जाकर विभाग हरकत में आया है. गांधी सेतु पर हाजीपुर साइड में टॉल प्लाजा के पास परिवहन विभाग का चेक पोस्ट होगा. चेक पोस्ट के पास विभाग बैरियर भी लगायेगा. यहां वाहनों की ओवरलोडिंग जांच के लिए माप-तौल मशीनें भी लगेंगी. चेक पोस्ट पर वाहनों में तय सीमा से अधिक लोड माल उतारे जायेंगे और प्रति टन के हिसाब से एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. परिवहन विभाग की इस पहल से जहां गाड़ियों में ओवर लोडिंग रुकेगी, वहीं गांधी सेतु की सेहत भी सुधरेगी. यही नहीं, परिवहन विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा.