पटना: शादी हुई, तो चपरासी था. दारोगा बनते ही अपनी बीवी को छोड़ दिया. पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के दौरान लव मैरेज किया. आइबी की नौकरी लगी, तो अब साथ रखने से इनकार. पिछले साल शादी हुई और अब दहेज की मांग के साथ मारपीट. नतीजा, सात महीने का गर्भपात. पत्नी जब सरपंच बन गयी, तो उसका पति साथ रखने से इनकार कर रहा है. 75 वर्षीय बूढ़ी मां को उसका बेटा ही मारपीट कर रहा है. ऐसे कई मामले सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष पहुंचा. सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लगातार नौ घंटे बैठ कर मुख्यमंत्री ने पुलिस, राजस्व एवं भूमि सुधार और निबंधन विभाग से संबंधित 962 फरियादियों की शिकायतों का निबटारा किया.
कुम्हरार निवासी नीतू कुमारी ने कहा कि 2009 में वर्णजीत कुमार के साथ शादी हुई. उस समय वह चपरासी था. अब वह बिहार पुलिस में दारोगा बन गया है और बाढ़ में पदस्थापित है. पीड़िता ने यह भी कहा कि उसके पिता को झूठे मुकदमे में उसके पति ने ही फंसा दिया है. साथ नहीं रखने की शर्त पर ही मुकदमा से बरी कराने की धमकी दे रहा है. पटना की नि:शक्त सुमन देवी ने कहा कि पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के दौरान ही चार साल पहले मुकेश कुमार निराला से लव मैरेज किया. पति की नौकरी आइबी में लग गयी और वह अभी आइजोल में पोस्टेड है. नौकरी लगने के बाद अब साथ नहीं रख रहा है. लव मैरेज के कारण घरवाले नहीं रख रहे हैं, तो दूसरी ओर ससुरालवाले भी रखने से इनकार कर रहे हैं. दोनों पैर से लाचार होने के कारण अब कहां जाएं.
दहेज के लिए मारपीट
हाजीपुर से आयी चांदनी कुमारी की शादी 25 जून, 2012 को हुई थी. शादी के बाद से ही पति, ससुर द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी. लगातार मारपीट की जाती रही. पिटाई के कारण ही सात महीने का बच्च खराब हो गया. रोती-बिलखती चांदनी ने कहा कि हाजीपुर नगर थाना में केस किया. डेढ़ महीने बाद भी दहेज लोभी सास-ससुर, पति, ननद अब भी पुलिस के चंगुल से दूर हैं. रहने-खाने को कुछ नहीं है. कपड़ा भी बहन ने दिया है.
बेगूसराय से आयी शैल देवी ने कहा कि उनकी बेटी नूतन कुमारी हैवसपुर की सरपंच है. सरपंच बनने के बाद से ही पति साथ नहीं रख रहा है. दूसरों का न्याय का काम करनेवाली सरपंच नूतन को झूठे केस में भी फंसा दिया गया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह कोर्ट-कचहरी की शरण में जाने को विवश है. पटना की उषा देवी ने कहा कि 2007 में बबलू कुमार से शादी हुई. ट्रक चलानेवाला पति अब साथ नहीं रख रहा है और दूसरी शादी करना चाहता है. बक्सर की 75 वर्षीय अन्नपूर्णा देवी का बेटा मारपीट करता है. शरीर से लाचार अन्नपूर्णा ने कहा कि वह दाने-दाने को मोहताज है. मुख्यमंत्री ने विधवा पीड़िता को पेंशन देने की बात कही.
डेढ़ साल से लापता है बेटी
पटना के राजेश कुमार ने कहा कि राजगीर में दिगंबर जैन ट्रस्ट के माध्यम से होटल चल रहा था. कुछ लोगों ने मृत घोषित कर होटल पर कब्जा कर लिया. पटना के मसौढ़ी से आयी उर्मिला देवी ने डेढ़ साल से बेटी के लापता होने की बात कही. गर्दनीबाग की तारा देवी ने कह कि उसके साथ 20-25 लोगों ने मारपीट की. 14 पर नामजद मुकदमा किया, पर अब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं हुई. लखीसराय की सरस्वती देवी ने कहा कि उसके ढ़ाई बिगहा जमीन पर पति के बड़े भाई ने कब्जा कर लिया. फसल रोपी तो उसे काट लिया. हाथ तोड़ दिया. मुख्यमंत्री ने फरियादियों की शिकायतों का निबटारा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
मधुबनी के भोला ठाकुर ने कहा कि उनकी जमीन को भाई ने गलत तरीके से बेच दिया है. अब खरीदार जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. भागलपुर के परबत्ता से आये प्रभात साहू ने कहा कि घर में ताला बंद रहने के बावजूद कनीय अभियंता रितिका सिन्हा ने बिजली चोरी का झूठा केस कर दिया.
सोनपुर के शिकारपुर से आयी शोभा देवी ने थाना प्रभारी व मुंशी पर पैसा लेकर केस दबाने का आरोप लगाया. उसने बताया कि छह साल से देवर वीरेंद्र पांडेय के साथ जमीन विवाद का मामला चल रहा है. मार्च महीने में देवर ने मार-पीट की. हाथ तोड़ दिया. केस करने गयी, तो थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि यह थाना है, दवाखाना नहीं. मुंशी वीरेंद्र पांडेय ने चार हजार रुपये की मांग की और कहा कि पैसा नहीं दिया, तो इंटर में पढ़नेवाली बेटी के साथ जेल में बंद कर दूंगा. पैसा दिया, तो देवर से छह हजार रुपये लेकर केस दबा दिया. एक बार पहले भी जनता दरबार में आयी हूं. डीजीपी ने एसपी से मिलने को कहा. छपरा के एसपी से मिलने गयी तो वे अपने चैंबर से बाहर निकालने को कहा. सोमवार को जब फरियादी दुबारा आयी तो इस मामले की जांच का जिम्मा आइजी को दिया गया.