– मुकेश –
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 2013-14 चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. 24 सितंबर तक चुनाव कार्य संपन्न हो जायेगा. सबकी नजर अध्यक्ष पद पर है.यहां अध्यक्ष की कुरसी म्यूजिकल चेयर की तरह है.
यह कुरसी दो–तीन लोगों के बीच ही घूम रही है. इस बार फिर यह पद वर्तमान अध्यक्ष पीके अग्रवाल को ही जायेगा. कारण उन्होंने अकेले इस पद के लिए नामांकन किया है. गत 21 साल का आंकड़े देखें तो पता चलेगा कि छह बार ओपी साह, पांच बार पीके अग्रवाल तो चार बार युगेश्वर पांडेय चैंबर अध्यक्ष की कुरसी संभाल चुके हैं.
हरिहर नाथ और मोती लाल खेतान ने दो–दो बार चैंबर अध्यक्ष की कुरसी संभाली है. युवा वर्ग से चैंबर के किसी सदस्य ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं किया है.
सीएम ने भी कहा था युवाओं को मिले मौका
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक सम्मेलन 21 दिसंबर, 2012 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि परंपरा को कायम रखते हुए नयी पीढ़ी को मौका मिले. इसका लाभ यह होगा कि नयी सोच के साथ वे बिहार में कारोबार करेंगे. इसका लाभ अन्य उद्यमियों को भी मिलेगा. ये उद्यमी बिहार के विकास में योगदान करेंगे. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स काफी पुराना संगठन है. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार में भी शोध अध्ययन का काम चैंबर ऑफ कॉमस करे.