22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगमकुआं थाने के पास प्रोपर्टी डीलर की हत्या

पटना/पटना सिटी: अगमकुआं थाने के नजदीक तेज नारायण अपार्टमेंट के पास शुक्रवार की रात अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर अमरेंद्र कुमार उर्फ कारूयादव (46) की गोली मार कर हत्या कर दी. वह नंदलाल छपरा का निवासी और वार्ड नंबर 46 के पार्षद चंद्रशेखर प्रसाद का चेचरा भाई था. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये […]

पटना/पटना सिटी: अगमकुआं थाने के नजदीक तेज नारायण अपार्टमेंट के पास शुक्रवार की रात अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर अमरेंद्र कुमार उर्फ कारूयादव (46) की गोली मार कर हत्या कर दी. वह नंदलाल छपरा का निवासी और वार्ड नंबर 46 के पार्षद चंद्रशेखर प्रसाद का चेचरा भाई था. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और न्यू बाइपास को घंटों जाम कर दिया.

उग्र लोगों ने अगमकुआं थाने पर पथराव भी किया. दर्जनों वाहनों के शीशे भी तोड़े दिये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर वज्रवाहन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी जयंत कांत, पटना सिटी डीएसपी राजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

पुलिस प्रथमदृष्टया हत्या का कारण जमीन विवाद मान रही है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि किसी से कारूकी दुश्मनी नहीं थी. पुलिस को कारूका मोबाइल फोन घटनास्थल से मिला है. काल डिटेल्स निकाल कर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

परिजनों ने किया किसी से दुश्मनी से इनकार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात नौ बजे कारू अपनी बाइक से अकेले घर लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने उसके सिर व छाती में दो गोलियां दाग दीं और फरार हो गये. मौके पर ही कारूकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजन व मुहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे. शव को देखते ही लोग आक्रोशित हो गये. दर्जनों लोग अगमकुआं थाना पहुंचे गये और थाने पर पथराव किया. इसके बाद लोगों ने न्यू बाइपास को जाम कर दिया और दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिये. पार्षद चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि कारूकी हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं की गयी है. घटना के समय उसके पास 12 सौ रुपये व मोबाइल फोन थे, जो सही सलामत मिले. उनका कहना है कि किसी से कारू की दुश्मनी भी नहीं थी. उसकी हत्या क्यों की गयी, यह समझ में नहीं आ रहा है.

दो सितंबर को तारापीठ जानेवाला था कारू
चंद्रशेखर ने बताया कि कारू धार्मिक प्रवृत्ति का था. पूजा-पाठ के लिए वह दो सितंबर को तारापीठ जानेवाला था. कारू का 22 साल का बेटा कुणाल है, जो पढ़ाई करता है.

जाम के कारण लगी वाहनों की कतारें
न्यू बाइपास को जाम किये जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. लोगों ने रात 10:30 बजे तक न्यू बाइपास को जाम रखा. बाद में वज्रवाहन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाया.

पार्टनर पर जताया शक
प्रभारी एसएसपी बीएन झा (ग्रामीण एसपी) ने बताया कि प्रभु पटेल के साथ कारू यादव प्रोपर्टी डिलिंग का काम करता था. परिजनों ने उसी पर हत्या करवाने का शक जाहिर किया है. पुलिस हरेक बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. कारू के बेटे मनु उर्फ कुणाल के मुताबिक, प्रभु पटेल के दामाद को दो लाख रुपये दिये गये थे. पैसा लौटाने को लेकर विवाद चल रहा था.

हाल-चाल पूछा व मारी गोली
कारू तेज नारायण अपार्टमेंट के नजदीक अपनी बाइक के पास खड़ा था. इसी बीच दो बाइक से चार अपराधी पहुंचे. एक बाइक एक व दूसरे पर तीन अपराधी थे. इन सभी ने पहले कारू से हाल-चाल पूछा और दो गोलियां मारीं और फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें