पटनाः यासिन भटकल की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के द्वारा किये जाने के बाद भी उससे पूछताछ नहीं किये जाने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उनकी सरकार ने इशरत जहां को बिहार की बेटी बताया था उसी प्रकार कहीं यासिन भटकल को दामाद ना बना दें.
सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यासिन भटकल को बिहार में गिरफ्तार किया गया था लेकिन बिहार पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की. बिहार सरकार नहीं चाहती थी कि यासिन भटकल को बिहार में गिरफ्तार किया जाए. जेडीयू ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले पर भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए. जब हम साथ थे तो नीतीश उन्हें अच्छे लगते थे जब हम अलग हो गये हैं तो इन्हें कमियां नजर आ रही है. इस तरह की घटिया राजनीति भाजपा ही कर सकती है.