पटना सिटी: अगमकुआं-छोटी पहाड़ी मार्ग पर मंगलवार को ट्रक से कुचल कर आठ वर्षीय बालक अमित की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और उसके चालक को पीट-पीट कर मार डाला.
पिटाई से घायल खलासी की हालात गंभीर है. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है.
लोगों ने एनएच से गुजर रहे दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ भी की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों ने ड्राइवर को ईट-पत्थर से इतना मारा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.