पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सौ से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन हो गया है. 15 सितंबर तक सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन संपन्न हो जायेगा.
इसके बाद अगले चरण के कार्यक्रम की घोषणा होगी. कार्यक्रम का सिलसिला लगातार चलेगा. श्री सिंह रविवार को जदयू में कई नये कार्यकर्ताओं के शामिल होने के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य भर में हो रहे सम्मेलनों में भाजपा समेत अन्य पार्टियों के लोग बड़ी संख्या में जदयू में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी में सिर्फ कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं, नेताओं के लिए भी एक लक्ष्मणरेखा है.
अयोध्या में आयोजित कोसी परिक्रमा के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजनों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. जदयू में शामिल होनेवालों में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग थे, जो रणवीर नंदन के नेतृत्व में आये थे. इनमें गोलू, आनंद, मनोज, पंकज, राजीव, ललन रामनाथ, राजू, प्रमोद, मिथिलेश आदि शामिल थे. उमौके पर संजय कुमार सिंह, नवीन कुमार आर्य भी मौजूद थे.