पटना : निगरानी जांच से जुड़े माइंडोलॉजिस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी का सामान ट्रक पर लोड कर ले जाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार पटना विवि के कंप्यूटर इंचार्ज डॉ केपी सिंह को पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया.
पटना विवि के कुलपति डॉ अरुण कुमार सिन्हा की शिकायत पर शनिवार की रात उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन पर निगरानी का साक्ष्य मिटाने का आरोप है. जो सामान ट्रक पर लोड कर ले जाया जा रहा था, उसे जब्त कर विवि के एक कमरे में रख कर सील कर दिया गया है.
कुलपति का कहना है कि जब निगरानी की ओर से प्राथमिकी दर्ज हो गयी है, तो सामान को बाहर ले जाना उचित नहीं था. शनिवार की सुबह ही विवि की ओर से किसी भी सामान को बाहर नहीं ले जाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी थी. इसके बावजूद सामान को ट्रक पर लाद कर डॉ सिंह बाहर ले जा रहे थे.
पीरबहोर थाने में दर्ज था मामला
पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि विवि के प्रॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद डॉ सिंह को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया. विवि की ओर से माइंडोलॉजिस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को कंप्यूटर सेंटर में जगह दी गयी थी. काम खत्म हो जाने के बाद वह सामान वापस ले जा रहे थे. सामान में 40 मॉनीटर, माउस, की बोर्ड, दस कंप्यूटर टेबल, दस कुरसियां, दस यूपीएस, तीन पेपर कटर मशीन, एक प्रिंटर, सर्वर आदि थे.