पटना: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव व विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील मोदी को भी दूसरा आवास मिलेगा. उन्हें दूसरा आवास मुहैया कराने का प्रस्ताव भवन निर्माण विभाग तैयार कर रहा है.
दोनों ने भवन निर्माण विभाग को वर्तमान आवास में ही रहने देने या कोई दूसरा आवास मुहैया कराने का आवेदन दिया है. फिलहाल उन्हें वर्तमान आवास खाली करने का कोई नोटिस नहीं दिया गया है. उनका आवास मंत्री कोटे का है.
विपक्ष के नेता का दर्जा कैबिनेट मंत्री के समकक्ष होता है. प्रावधानों के अनुसार मंत्री के लिए आवंटित आवास मंत्री के समकक्ष के नाम आवंटन नहीं हो सकता. लिहाजा, उन्हें दूसरा आवास आवंटित होगा. सूत्रों के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में आवास बदलने के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा. गौरतलब है कि 2011 में ही सरकार ने मंत्रियों का आवास निर्धारित कर दिया था. इसी को आधार मान कर सरकारी आवास आवंटित किये जाते हैं.