पटना: डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पीएमसीएच में अभी विभिन्न विभागों में भरती 75 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. उपाधीक्षक डॉ विमल कारक ने बताया कि अभी तक सिर्फ लक्षण पाया गया है, डेंगू का एक भी मरीज अभी तक स्टैबलिश नहीं हुआ. सभी मरीजों का टेस्ट हुआ है. सोमवार तक पता चलेगा कि कितने लोगों को डेंगू है या कोई दूसरी बीमारी.
25 बेडों का वार्ड बना : मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया के लिए 25 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया है. सोमवार से मंगलवार के बीच इस वार्ड में 25 और बेड लगा दिया जायेगा. गाइनी के ऊपर सेकेंड फ्लोर पर स्वाइन फीवर वाले वार्ड को डेंगू वार्ड में कन्वर्ट कर दिया गया है. इसमें छाती रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक शंकर सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया गया है.
साथ ही आठ-आठ घंटे पर पीओडी की डय़ूटी लगायी गयी है. साथ ही सुबह और दिन में तीन-तीन और रात में दो नर्सो की डय़ूटी लगायी गयी है. उपाधीक्षक ने बताया कि डेंगू में शरीर के अंदर खून में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है. लेकिन, पीएमसीएच में अलग से प्लेटलेट्स चढ़ाने की व्यवस्था है. साथ ही जरूरत पड़ने पर दवाएं भी उपलब्ध हैं.