बगहा:दामाद के कथित अवैध संबंध से नाराज ससुराल वालों ने पहले उसे जहर दिया, फिर जिंदा ही चिता पर लिटा कर जलाने जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दामाद को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. दामाद प्रभु साह ससुर की मौत की खबर के बाद ससुराल आया था. उसकी शादी भैरोगंज थाने के तोनवा त्रिभवनी गांव के रहनेवाले प्रभु गोड़ की बेटी उर्मिला देवी से हुई थी.
इधर, इस बीच पत्नी उर्मिला को प्रभु साह के अवैध संबंध की जानकारी मिली थी. ससुराल के लोगों ने जहरीला पदार्थ खिला दिया, जब हालत बिगड़ने लगी तो चिता भी तैयार कर ली गयी. प्रभु साह को उस पर लेटा दिया गया था. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रभु साह को चिता से उतारा. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. भौरोगंज के थाना मामला दर्ज किया गया है.