पटना: भाजपा कोटे के आठ पूर्व मंत्रियों का आवास खाली कराने को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. विधायक व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि इस बहाने सरकार पूर्व मंत्रियों को अपमानित कर रही है.
उन्होंने कहा कि जिन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला है, उनमें आठ बार विधायक रहे सत्यदेव नारायण आर्य, छह बार विधायक रहे प्रेम कुमार व पांच बार विधायक रहे चंद्रमोहन राय भी शामिल हैं. वरीयता के लिहाज से ये बड़े बंगले के हकदार हैं.
जदयू के कई विधायकों को सीएम का करीबी होने के कारण बड़ा बंगला आवंटित किया गया है, जबकि वे इन पूर्व मंत्रियों से काफी जूनियर हैं. कहा, सभी पूर्व मंत्री आवास खाली करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार उन्हें वरीयता के अनुरूप आवास आवंटित करे.