पटना: अब वह दिन दूर नहीं, जब आपको जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए नगर निगम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. होल्डिंग टैक्स भी घर बैठे जमा कर सकेंगे. पटना नगर निगम ने इसके लिए इ-म्युनिसिपलिटी योजना पर काम शुरू दिया है. नगर विकास विभाग ने इसके लिए 13.69 करोड़ की राशि की स्वीकृति दे दी है.
इसमें नुरूम के तहत आधी राशि केंद्र सरकार व आधी राशि राज्य सरकार देगी. नगर निगम ने योजना की शुरुआत के लिए नयी वेबसाइट भी तैयार कर ली है, जिसमें ऑन सर्विसेज का लिंक दिया गया है. निगम के अधिकारियों की मानें, तो अक्तूबर तक लोगों को कई सुविधाएं ऑनलाइन मिलनी शुरू हो जायेंगी. इनमें जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स जमा करना आदि प्रमुख हैं. इसके बाद कम ही दिनों में बारी-बारी से सभी सुविधाएं ऑनलाइन मिलने लगेंगी.
कार्यप्रणाली में होगा सुधार
इ-म्युनिसिपलिटी की शुरुआत के बाद लोगों को नगर निगम से सुविधा के लिए कार्यालय का चक्कर कम-से-कम लगाना पड़ेगा. लोग घर बैठे निगम की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे. 18 सेवाओं के साथ विभागीय फाइल किस अधिकारी या कर्मचारी के पास अटकी है, इसकी भी मॉनीटरिंग हो सकेगी, जिससे जनसुविधा का काम जल्दी होगा.