पटना: राज्य में 972 प्रखंड मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों व मत्स्य पर्यवेक्षकों की बहाली होगी. सभी पदों पर वेतनमान के तहत नियमित बहाली होगी. प्रखंड मत्स्य प्रसार पदाधिकारी (बीएफइओ) के लिए न्यूनतम योग्यता बीएससी फिशरीज (बीएफएससी) होगा. इंडस्ट्रियल फिशरीज में स्नातक मत्स्य पर्यवेक्षक बनाये जायेंगे. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने मत्स्य अधिकारियों की बहाली के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कैबिनेट से स्वीकृति के बाद प्रक्रिया शुरू होगी.
उत्तर बिहार के सभी जिलों और दक्षिण व मध्यम बिहार के तीन जिलों में बहाली होगी. मछली उत्पादन वाले जिलों के वैसे प्रखंडों में इन अधिकारियों की नियुक्ति होगी, जहां मछली उत्पादन बढ़ाने की भरपूर संभावना है. प्रखंड मत्स्य प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड मत्स्य पर्यवेक्षकों का चयन बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग या बीपीएससी के माध्यम से होना है.
प्रखंड मत्स्य प्रसार पदाधिकारी को प्रतिमाह करीब 25 हजार व पर्यवेक्षक को करीब 20 हजार रुपये वेतन मिलेंगे. सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलनेवाली सभी सुविधाएं भी मिलेंगी. अनुबंध पर 100 मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों की बहाली दो साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन 65 की ही बहाली हो सकी थी. अब नियमित बहाली होने की स्थिति में अनुबंधवाले मत्स्य प्रसार पदाधिकारियों की सेवा समाप्त हो जायेगी.