मुंगेर : बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत शंकरपुर घाट के पास गंगा में नहाने गयी दो बच्चियों की आज सुबह डूबने से मौत हो गयी.
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक बच्चियों में शंकरपुर गांव निवासी विभीषण यादव की 10 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी और रामबालक की 11 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी शामिल हैं.उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेज दिए गए हैं.