फतेहपुर : अपनी दादी के अंतिम संस्कार से पहले थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी विजय दास की भी मौत हो गयी. विजय शनिवार की रात नौ बजे टाटा पिकअप वैन लेकर फतेहपुर से गया की ओर जा रहा था.
इस दौरान फतेहपुर–गया सड़क मार्ग पर गंजास के समीप खड़े ट्रक से उसकी पिकअप की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें विजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर विजय की 80 वर्षीया दादी का निधन हो गया. उसने शव को फूल–माला से सजाया और घर से यह कहते हुए निकला कि वह आयेगा तो दादी की शवयात्र धूमधाम से निकाली जायेगी.
बाहर से आने वाले कई परिजन नहीं आ पाये थे, लिहाजा उनका इंतजार किया जा रहा था. लेकिन, काल ने ऐसी चाल चली कि विजय का अंतिम संस्कार उसकी दादी के साथ ही हुआ.
हालांकि, परिवारवालों ने विजय को घर से निकलने के लिए मना कर दिया था. लेकिन, विजय इनकी परवाह किये बिना ही घर से निकल पड़ा था. उसने मालिक के प्रति कर्तव्य निभाना जरूरी समझा. विजय की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. विजय के पोस्टमार्टम के बाद दोनों का अंतिम संस्कार हुआ.