पटना : मालिनी अवस्थी ने बिहार भोजपुरी अकादमी के ब्रांड अंबेसडर का स्वीकृति पत्र लौटाने का निर्णय लिया है. अकादमी ने उन्हें अपना अंतरराष्ट्रीय सांस्कृति राजदूत नियुक्ति किया था. सात अगस्त को पत्र के माध्यम से स्वीकृत भी दी थी.
भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष प्रो रविकांत दुबे ने कहा कि विवादों का पटाक्षेप करने के लिए मालिनी अवस्थी ने स्वीकृति पत्र वापस लेने का निर्णय किया. निकट भविष्य में किसी को अकादमी का ब्रांड अंबेसडर बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
मालिनी अवस्थी ने पत्र में कहा कि भोजपुरी के प्रति मेरा सर्मपण व योगदान देख कर मुङो बिहार भोजपुरी अकादमी का अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक राजदूत नियुक्त किया था. आपके इस प्रस्ताव के लिए मैं आभारी हूं, पर इस नियुक्ति से उठे विवाद को देखते हुए मैं इस पद को स्वीकार करने के लिए मना करती हूं.