पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 53वीं से 55वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. राज्य संवर्ग की विभिन्न सेवाओं के लिए कुल 969 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है, जिनमें 843 पुरुष व 126 महिलाएं हैं. प्रथम स्थान प्रदीप भुवनेश्वर सिंह को मिला है. उन्हें 74 प्रतिशत अंक मिले हैं. दूसरे व तीसरे स्थान पर रजनीश कुमार ने 70 प्रतिशत, तो हरीश शर्मा ने 69 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. महिलाओं में कुमारी अनामिका को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
अनामिका ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. दूसरे व तीसरे स्थान पर रेशु कृष्णा व वंदना हैं. उन्होंने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. टॉप 10 में अनामिका को दसवां स्थान मिला है. रेशु व कृष्णा को क्रमश: 13वां व 14वां स्थान प्राप्त हुआ है. टॉप 10 अभ्यर्थियों में प्रदीप भुवनेश्वर सिंह सहित तीन को बिहार वित्त सेवा वाणिज्य पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ है, जबकि छह का चयन आरक्षी उपाधीक्षक व एक का चयन अवर निबंधक के रूप में हुआ है.
2610 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. 28 मई से पांच जुलाई के बीच साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गयी. 31 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग नहीं लिया. एक की शैक्षणिक योग्यता नहीं रहने के कारण उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी. शेष 2577 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया. इन अभ्यर्थियों ने अप्रैल 2011 में प्रारंभिक परीक्षा तो मई 2012 में लिखित परीक्षा दी थी.
सेवा सफल उम्मीदवार
बिहार आरक्षी सेवा- आरक्षी उपाधीक्षक 34
जिला समादेष्टा 09
बिहार वित्त सेवा वाणिज्य कर पदा. 83
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदा. 38
बिहार कारा सेवा-काराधीक्षक 10
जिला अंकेक्षण पदा. 03
सहायक निबंधक, सहयोग समितियां 09
अवर निबंधक 56
ईख पदाधिकारी 02
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा 10
प्रोबेशन पदाधिकारी 56
उत्पाद निरीक्षक 03
ग्रामीण विकास पदाधिकारी 532
श्रम अधीक्षक, बिहार श्रम सेवा 14
नियोजन पदाधिकारी 25
नगर कार्यपालक पदाधिकारी 27
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 21
सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई 37
कुल 969