18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 एसी व सिटी बसें खरीदेगा परिवहन निगम

पटना: राज्य पथ परिवहन निगम ने 500 नयी वातानुकूलित और सिटी बसें खरीदने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को टाटा मोटर्स व अशोक लिलेन के अधिकारियों के साथ निगम के अधिकारियों की वार्ता हुई. दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों से निगम ने मंगलवार को कोटेशन देने को कहा है. निगम को बसों के संकट से मुक्ति […]

पटना: राज्य पथ परिवहन निगम ने 500 नयी वातानुकूलित और सिटी बसें खरीदने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को टाटा मोटर्स व अशोक लिलेन के अधिकारियों के साथ निगम के अधिकारियों की वार्ता हुई. दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों से निगम ने मंगलवार को कोटेशन देने को कहा है. निगम को बसों के संकट से मुक्ति दिलाने की योजना लंबे समय से बन रही है, लेकिन किसी-न-किसी कारण से खरीद का मामला लटक जा रहा है.

पटना में नगर बस सेवा चलाने के लिए भी निगम ने वर्ष 2011-12 में नयी बसों की खरीद का निर्णय लिया था, लेकिन अंतिम समय में खरीद का निर्णय टल गया. पटना से बिहार-झारखंड के सभी जिलों के लिए चलाने के लिए निगम के पास गिनती की 150 बसें ही रह गयी हैं.

बसों की हालत भी अत्यंत जर्जर है. निगम के विभिन्न डिपो-डिवीजनों के बस स्टैंडों से निगम पीपीपी मोड पर बसें चलवा रहा है. पीपीपी मोड पर चल रही बसों से निगम अपनी एग्रीमेंट राशि भी वसूलने में सफल नहीं हो पा रहा है. निगम ने फिलहाल 52 सीटोंवाली वातानुकूलित व गैर वातानुकूलित और नगर सेवा के लिए 32 सीटोंवाली बसें खरीदने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें