पटना: कदमकुआं थाने की पुरानी अरविंद महिला कॉलेज गली में अख्तियारपुर गली में हल्दी राम की एजेंसी कार्यालय में घुस कर दो अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने एजेंसी मालिक विनोद कुमार कारीवाल (पूर्वी लोहानीपुर, पुस्तकालय लेन निवासी) के हाथ को टेप से बांध दिया और मुंह में तौलिया ठुंस कर बंधक बना लिया. दोनों ने विनोद कारीवाल की कनपटी पर पिस्तौल सटायी और कैश काउंटर में रखे 63 हजार नकद, 40 हजार कीमत की सोने की चेन और दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये.
घटना के बाद विनोद कारीवाल दौड़ते हुए बाहर की ओर भागे और हो-हल्ला मचाया, लेकिन दोनों पैदल ही निकल गये. घटना की जानकारी मिलने पर टाउन डीएसपी मनोज कुमार तिवारी व कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस संबंध में कदमकुआं थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कदमकुआं पुलिस के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अकेले निबटा रहे थे काम
एजेंसी मालिक ने बताया कि साढ़े छह बजे तक सभी कर्मचारी अपने-अपने काम खत्म कर घर की ओर रवाना हो गये थे. वे अकेले ही बैंक से संबंधित काम को निबटाने के साथ ही दिन भर के किये गये कलेक्शन का हिसाब-किताब कर रहे थे. उसी समय दो अपराधी अंदर घुसे और बंधक बना कर लूटपाट की. उन्होंने बताया कि दिन भर के कलेक्शन के सारे पैसे, सोने की चेन और दो मोबाइल लूट लिया गया है.
मुख्य दरवाजे को किया अंदर से बंदशाम सात बज कर पंद्रह मिनट पर दो अपराधी अंदर घुसे और मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग बाहर से दरवाजा नहीं बंद कर पाये. क्योंकि बाहर से लॉक लगाने की व्यवस्था ही नहीं है. दस-दस रुपये की तीन गड्डी पर अपराधियों की नजर नहीं पड़ी. वह कोने में पड़ी थी. तीनों गड्डी मिला कर तीन हजार रुपये थे.