पटना: लोक गायिका मालिनी अवस्थी को भोजपुरी का ब्रांड एम्बेसेडर बनाये जाने पर क्षुब्ध गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी ने आज कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन में राज्यपाल द्वारा दिये गए सम्मान को लौटा दिया.
बिहार के राज्यपाल डी वाई पाटिल ने 21 जुलाई को अंतराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन में तिवारी, शर्मा एवं अन्य को सम्मानित किया था. इस सम्मेलन में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, ओमान, नेपाल, मारिशस और सिंगापुर जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.तिवारी ने कहा कि मालिनी अवस्थी अवधि गायिका है और उन्हें भोजपुरी को प्रोत्साहित करने के लिए एम्बेसेडर नियुक्त करना गलत है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भोजपुरी को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाली शारदा सिन्हा, भारत शर्मा या अभिनेता रवि किशन को क्यों नजरंदाज किया गया और दूसरी भाषा के कलाकार को क्यों चुना गया.’’तिवारी ने कहा कि मालिनी की नियुक्ति उन जैसे कलाकारों का अपमान है जिन्होंने पूरी दुनिया में इस भाषा के प्रसार के लिए बहुमूल्य योगदान दिया है.
दूबे ने कहा, ‘‘ अपनी कला की बदौलत मालिनी दुनिया भर में भोजपुरी का विस्तार करने में सक्षम होंगी.’’ उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा ने खुद मालिनी को इस पर बधाई दी है.