पटना:रोहतास के बड्डी थाना क्षेत्र के बड्डी गांव में कल हुई दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. गौरतलब है कि कल झंडोत्तोलन को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये थे.
दोनों गुट की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई थी जिसमें कल एक युवक की मौत हो गई थी,जबकि 30 अन्य घायल थे. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. जहां कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. घयलों में से एक महीला की मौत ईलाज के दौरान हो गई.