5.73 लाख नकद मिले
पटना:आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बुधवार को दो इंजीनियरों के पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व दरभंगा स्थित पांच ठिकानों पर छापेमारी, जिसके दौरान चार करोड़ 47 लाख 95 हजार 429 रुपये की संपत्ति जब्त की गयी. इनमें वैशाली जिला पर्षद के सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता शिशिर कुमार व मुजफ्फरपुर स्थित तिरहुत नहर अंचल में तैनात अधीक्षण अभियंता भरत पूर्वे शामिल हैं. इस साल जनवरी से अब तक 25 अफसरों की 155 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
एडीजी (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत शिशिर कुमार व भरत पूर्वे के खिलाफ इओयू थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शिशिर कुमार के पास से दो करोड़ 65 लाख 72 हजार 813 रुपये की अचल संपत्ति व 40 लाख 72 हजार 902 रुपये की चल संपत्ति बरामद की गयी है, जबकि भरत पूर्वे के पास से 66 लाख 08 हजार 300 रुपये की अचल संपत्ति व 75 लाख 41 हजार 414 रुपये की चल संपत्ति जब्त की गयी है. छापेमारी के दौरान दोनों इंजीनियरों अलग-अलग ठिकानों से पांच लाख 73 हजार 660 नकद बरामद किया गया है.
कहां-कहां छापेमारी
छापेमारी : 1. ग्राम-मोहन बहेरा, थाना-बहेरा, दरभंगा 2. रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर स्थित सरकारी आवास व कार्यालय 3. कंकड़बाग की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के फ्लैट नंबर-3 एसएफएस-1/37 4. फ्लैट नंबर -3 एसएसए-1/40 व इसमें स्थित साइबर कैफे