अकबरपुर: नवादा के अकबरपुर में एनएच-31 पर रामदेव मोड़ के पास एक चापाकल में जहर डालने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. युवक रिंकू कुमार मुंगेर जिले का निवासी था. रामदेव मोड़ के पास अमिरका राजवंशी के चापाकल पर बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक पानी पीने गया और पॉकेट से एक शीशी निकाल कर चापाकल में डाल दिया.
इसके बाद अमिरका की बेटी संगीता चापाकल का पानी पीने के बाद बेहोश हो गयी. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. दो घंटे बाद उसे होश आया. इधर, गांववालों ने युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया और पीट-पीट मार डाला. एएसआइ ने बताया कि उसके पास से शीशी बरामद नहीं हुई है. अज्ञात गांववालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.